ग्राम पंचायत को आत्मनिर्भर बनाएं प्रमुख पति- राकेश सिंह
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत विकासखंड लक्ष्मणपुर में एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न।लालगंज, प्रतापगढ़। लक्ष्मणपुर ब्लॉक में आज ग्राम के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के प्रशिक्षण के प्रथम दिवस पर आयोजित प्रशिक्षण शिविर का दीप जला कर शुरुआत अजय तिवारी पर्यावरण सेना प्रमुख, व शासन से नामित मुख्य प्रशिक्षक व BDO राम प्रसाद ने किया अजय क्रांतिकारी ने समितियों के गठन टीवी के उपचार ,स्वच्छ योजना ,राज्य वित्त आयोग व  केंद्री वित्त आयोग से गांव के समूह साथी बनाने के लिए प्रेरित किया डॉ राकेश सिंह ने मनरेगा में रजिस्टरों के रखरखाव हेतु बल दिया तथा ग्राम प्रधानों को अपने ग्राम सभा में कोविड-19 के नियमों में एवं गांव को स्वच्छता तथा मनरेगा के तहत 262 काम किए जा सकते हैं के विषय में समझा कर मन मोहा BDO राम प्रसाद ने मनरेगा, इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री आवास, शौचालय, स्वच्छता के साथ मनरेगा में 100 दिन काम करने वाले मजदूरों को प्रोत्साहित किए जाने की बात के साथ विधवा ,वृद्ध, विकलांग पेंशन के विषय में प्रशिक्षण में कहे, प्रशिक्षण टीम के सहयोगी नीलेश ने ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया ।
संचालन प्रधान देवी प्रसाद मिश्र ने किया प्रशिक्षण में ADO सहित प्रधानों की उपस्थिति रही।

 रिपोर्ट संदीप मिश्रा प्रतापगढ़
Previous Post Next Post