*भारतीय मीडिया फाउंडेशन ने पत्रकार सुरक्षा अधिनियम बनाने एवं मीडिया पालिका की स्थापना कराने के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण मांगों को लेकर दिल्ली में डेरा डालो घेरा डालो कार्यक्रम आयोजन की कर रही तैयारी* -------------------------------------- *भारतीय मीडिया फाउंडेशन के विभिन्न राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को आंदोलन को सफल बनाने की एक-एक दिन की दी जाएगी जिम्मेदारी* ################## नई दिल्ली (प्रेस विज्ञप्ति 21/12/2020) भारतीय मीडिया फाउंडेशन नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय से जारी बयान में भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एके बिंदुसार ने बताया कि वर्तमान समय में देशभर में पत्रकारों के उत्पीड़न का मामला तीव्र गति में किया जा रहा है यह देखकर लगता है कि मीडिया की अभिव्यक्ति पर तालाबंदी करने और मीडिया कर्मियों को पत्रकारिता करने से रोकने की योजना है वर्तमान समय में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों में भारत है और भारत विश्व गुरु भी है ऐसी स्थिति में भारत में पत्रकारों की दुर्दशा में सुधार नहीं हुआ मीडिया कर्मियों को स्वतंत्र पूर्वक कार्य करने का अधिकार नहीं मिला तो लोकतांत्रिक सिद्धांत छिन्न-भिन्न हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के अधिकार सम्मान सुरक्षा के सवाल पर एक निर्णायक जंग लड़ने के लिए भारतीय मीडिया फाउंडेशन ने अपने संगठन को गतिशील बनाने का कार्य कर रही है। नए साल में आर पार की लड़ाई लड़ने की योजना बनाई जा रही है इसके लिए जल्द ही राष्ट्रीय कोर कमेटी, राष्ट्रीय मैनेजमेंट अफेयर्स कमेटी, केंद्रीय policy-making सुप्रीम कमेटी के सभी काउंसलर एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक आयोजित करके देश की राजधानी दिल्ली में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने मीडिया पालिका की स्थापना कराने आदि कई महत्वपूर्ण मांगों को लेकर डेरा डालो घेरा डालो कार्यक्रम चलाया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक रणनीति के तहत संगठन के समस्त राज्यों के प्रमुख कमेटी, महिला सेल, यूथ विंग, अधिवक्ता फोरम, बॉलीवुड फोरम, किसान मजदूर फोरम के प्रदेश अध्यक्षों को एक एक दिन की जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संगठन के सभी यूनिट के महासचिव एवं सचिव गणों को देश के पत्रकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की जिम्मेदारी दी जाएगी।
नई दिल्ली से वरिष्ठ महिला पत्रकार भारतीय मीडिया फाउंडेशन महिला सेल की प्रदेश महासचिव सिम्मी भट्टी जी की रिपोर्ट।
*प्रेषक:-जीतेन्द्र कुमार तिवारी*
सम्पादक क्राइम खुलासा न्यूज एवं
राष्ट्रीय महासचिव{युवा बिंग}भारतीय मीडिया फाउंडेशन 09919321023/6306439722