किसान सम्मान निधि में प्लेन तक ख़रीद डाला -  
==============================
भोजपुरी का मसहूर गाना है, " रात दिया बुझा के पिया क्या-क्या किया?" और इसी तर्ज पर एक खरीदे हुए तथाकथित किसान एजेंट से पीएम मोदी ने एक प्रश्न पूछा की, "रुपये ५००/- प्रति माह में किसान पिया तूने क्या क्या किया?" इसका जबाब धरना दे रहे एक किसान ने इस प्रकार दिया - पहले तो उसने अम्बानी की तरह अरबों खर्च कर घर बनवाया फिर कई कार खरीदे फिर अपने बच्चों को ऑक्सफ़ोर्ड एवम हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन कराया, फिर घर से दिल्ली आने जाने के लिए एक प्लेन ख़रीदा और बचे हुए करोड़ों रुपये को पीएम मोदी की बनिया  जाती पार्टी को रिश्वत दिया ताकि वे किसानों की भी बाते सुने | वाह मोदीजी वाह, आप ने तो सात सालों में तो कमाल कर दिया......

यदि किसानों की जगह कॉर्पोरेट घरानों ने खेती कराना शुरू कर दिया और सरकार महगाई रोकने के लिए उन पर दबाव बनाकर घाटे में उनसे अनाज बिकवानी शुरू की तो ये सभी पूंजीपति बैंको का बंटाधार कर अपने को कंगाल दिखाकर या तो विदेश भाग जाएंगे या पीएम मोदी की बनिया जाती पार्टी को रिश्वत दे फिर से मोदी द्वारा लाखों करोड़ रुपये का कर्ज को माफ़ कराकर देश को बर्बाद कर देंगे और देश के विकास को ठप्प कर देंगे | अतः सरकार को चाहिए की धन्नासेठों पर टैक्स का पैसा खर्च करने के बजाय १० करोड़ किसानों पर आम आदमी के  टैक्स का  सदुपयोग कर कुछ ऐसी तरह की सब्सिडी दे ताकि किसानों को खेती में नुकसान ना हो, महगाई ना बढे और विकास का पैसा धन्ना सेठों पर खर्च न हो | पहले तो किसानों के सामे खाई थी लेकिन अब कुंए खोदकर सोये  हुए जिन्न को मोदी ने जगा दिया है अतः समाधान यही है की पहले की यथास्थिति बनाकर कृषि क्षेत्र  में मेरे सलाह के अनुसार आगे बढे |
*प्रेषक:-जीतेन्द्र कुमार तिवारी*
सम्पादक क्राइम खुलासा न्यूज एवं
प्रदेशअध्यक्ष भ्रष्टाचार मिटाओ सेना उ०प्र०
राष्ट्रीय महासचिव{युवा बिंग}भारतीय मीडिया फाउंडेशन 09919321023/6306439722
Previous Post Next Post