बहराइच पयागपुर अंतर्गत
स्वास्थ्य- स्वच्छता पर सरकार जितना मुस्तैद होती है , विभागीय अधिकारियों  द्वारा निरीक्षण और संज्ञान न लेने पर संबंधित चिकित्सकों का न आना या देर से आना आदत में शामिल हो गया है , साफ सफाई की तो सिर्फ सरकार परवाह कर रही है , धरातल पर इसका महत्व शून्य नज़र आ रहा है । मामला जनपद बहराइच के विकासखंड पयागपुर के सीएचसी अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहलवारा ( आरोग्य केंद्र) पर पूर्वाह्न 10 बजकर 33 मिनट पर केंद्र खुला होने के पश्चात भी कोई चिकित्सक, कर्मचारी मौजूद नहीं मिला ,वही स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए आये मरीज ने 10 बजकर 31 मिनट पर बताया कि अभी कोई डॉक्टर नहीं आये है । स्वास्थ्य केंद्र पर देखा गया तो चारो तरफ व अंदर बाहर गंदगी का अंबार लगा था, सूत्रों द्वारा बताया गया कि बेड और चादर भी कभी धुली नहीं जाती और धूल से भरी रहती है । उक्त संदर्भ में सीएचसी अधीक्षक डॉ० संदीप मिश्रा ने सफाई देते हुए बताया कि कुछ लिखिए न, लोग पहुँचते होंगे, मैं स्वयं कल जाकर देखता हूँ ।
खास रिपोर्ट रमेश कुमार विश्वकर्मा

Previous Post Next Post