वीर तेजा फोर्स कबड्डी प्रतियोगिता का उदघाटन |  हनुमानपुरा, मोतीपुरा में आयोजित वीर तेजा फोर्स कब्बडी प्रतियोगिता  का उदघाटन किया गया 
जिसमे अतिथियो का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया | अतिथियो ने बताया कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिये | खेल से शरीर का शारीरिक विकास होता हैं जिसमे  श्री वीर तेजा सेना अध्यक्ष महेन्द्र जी  रॉयल टोडास , टोडास सरपंच बलराज जी रॉयल  नंगवाडा सरपँच मनोज जी लोरा, राजलिया सरपँच राजकुमार जी सोनी, इण्डाली सरपँच किशन जी सामरिया ,मुवाना सरपँच प्रतिनिधि सम्पत जी,अशोक जी पचार  राजेन्द्र जी रेवाड विकास जी रॉयल मौजूद रहे
Previous Post Next Post