ब्रेकिंग न्यूज......मासूम पंकज आचार्य हत्याकांड @ न्याय बीकानेर - राजस्थान. 
1. न्याय में देरी स्वीकार नही - सरकार को सोने नही देंगे । ओम प्रकाश आचार्य ( राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य संसद )

2. पुलिस जांच शक के घेरे में - मुकेश आचार्य एडवोकेट हाईकोर्ट

3. सरकार का मौन रहना - अपराधों को बढ़ावा देने जैसा - रामगोपाल आचार्य ( सचिव, आचार्य ब्राह्मण सेवा संघ )

4. सरकारी रवैया सन्तोषप्रद नही । अपराधियों को राजनीतिक सरंक्षण देना बंद करे सरकार  - हरीश माधव आचार्य ( टीम  - पंकज न्याय मंच )

5. सरकार शीघ्र कार्यवाही करे अन्यथा उग्र आंदोलन मजबूरी - देविकिशन आचार्य ( पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष )

मध्यप्रदेश सहित राज्यभर में जिला मुख्यालयों पर आचार्य ब्राह्मण समाज का हल्ला बोल । 
जुलूस निकाल कर पुलिस प्रसासन पर निकाला गुस्सा । निष्पक्ष जांच व शीघ्र मुआवजे पर संतोषपूर्ण कार्यवाही नही होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी नेताओ ने ।


पंकज आचार्य @ न्याय मंच के कार्यकर्ता गजराज आचार्य ब्यावर ( ह्यूमन राईट एक्टिविस्ट ) ने वक्तव्य जारी कर बताया कि बीकानेर के पंकज आचार्य के हत्यारों पर सख्त कार्यवाही सहित परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा व सरकारी नोकरी देने की मांग है समाज की।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों बीकानेर के नया शहर थाना क्षेत्र में दो गुटों के विवाद में हुई फायरिंग में एक निर्दोष अबोध बालक कोलायत निवासी पंकज आचार्य पुत्र श्री किशनलाल आचार्य को लगी बाद में उपचार के दौरान पंकज आचार्य की मौत होने से आचार्य ब्राह्मण समाज मे सरकार के प्रति आक्रोश फैल गया ।
समाज के संगठनों का आरोप है कि स्थानीय राजनीतिक सरंक्षण, पुलिस की मिलीभगत से अपराधी कई दिनों तक गिरफ्त से बाहर रहे तथा उन्हें गिरफ्तार करने के बाद मुजरिमो को नाबालिग बताना पुलिस महकमे में बड़े भ्रस्टाचार की बू आ रही है।
न्यूज नाउ के संवाददाता को प्रकरण पर आज के विरोध प्रदर्शन व सामाजिक आक्रोश के बारे में बताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में स्थित अखिल भारतीय आचार्य ब्राह्मण सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी शर्मा सीतामहू ने इस प्रकरण पर विशेष जांच व उचित मुआवजे के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय दिल्ली को ज्ञापन भेजा है।
राज्यभर में एक साथ सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन की रणनीति के तहत समाज के सभी संगठनों के प्रमुखों ने टीमवर्क से विरोध प्रदर्शन किया। 
जिसमे :- आचार्य ब्राह्मण संसद एवं न्याय मंच , अखिल भारतीय आचार्य ब्राह्मण सेना, अखिल भारतीय आचार्य ब्राह्मण सेवा संघ, आचार्य ब्राह्मण महासभा, आचार्य ब्राह्मण सेवा समिति, अखिल भारतीय महाब्राह्मण महासभा, अखिल भारतीय आचार्य ब्राह्मण कल्याण परिषद सहित कई सामाजिक इकाईयों द्वारा हत्याकांड से  पीड़ित परिवार को निष्पक्ष न्याय व उचित मुआवजा देने का जिला कलेक्टर ज्ञापन दिया गया। व इसी कड़ी में बीकानेर एसपी व आईजी को जांच अधिकारी बदलने के लिए मांगपत्र सौंपा।
इस मुहिम में आचार्य समाज के बड़े नेता व एडवोकेट्स भी कलेक्ट्रेट पर जुटे उनमें ओम प्रकाश आचार्य , ज्ञानप्रकाश आचार्य, लक्ष्मण आचार्य, चन्द्रप्रकाश आचार्य, प्रेम आचार्य, मुकेश आचार्य, अर्जुन आचार्य, राधाकिशन आचार्य , राजेन्द्र खाजूवाला, सहीराम आचार्य बीकानेर , देविकिशन आचार्य, मूलचंद आचार्य , रामगोपाल आचार्य , सत्यनारायण आचार्य भीलवाड़ा, प्रकाश आचार्य , नटवर गोपाल उमेश शर्मा , विष्णु शर्मा  बनवारी शर्मा, संतोष शर्मा - अजमेर, प्रभुलाल आचार्य , तहसीलदार हरवंश आचार्य, सूर्यप्रकाश आचार्य टोंक, हरिशंकर आचार्य, कन्हैयालाल आचार्य - प्रतापगढ़, राधेश्याम आचार्य - चितौड़गढ़, आनन्द आचार्य, दिनेश आचार्य, दुर्गेश आचार्य, जितेन्द्र आचार्य - जैसलमेर, हरिराम, विनोद कुमार - चुरू, उपखण्ड अधिकारी तारानगर, गुड़ामालानी सहित कई जिलों व उपखण्ड मुख्यालयों पर दिवंगत पंकज आचार्य को न्याय दिलवाने के लिए आचार्य ब्राह्मण समाज ने सड़क पर उतरकर अपनी ताकत दिखाई । सामाजिक नेताओ का कहना है कि हम अनुशासित लोग है लेकिन न्याय में देरी होती है तो समाज का आक्रोश बढेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
इसी बीच समाज के वरिष्ठ नेताओं ने अपने राजनीतिक रसूखात वाले एमएलए व सांसदों से सम्पर्क कर पंकज को न्याय दिलवाने में भूमिका निर्वहन करने हेतु कहा।

रिपोर्टिंग:- शत्रुंजयसिंह एवं सहयोगी टीम - जयपुर राजस्थान।
Previous Post Next Post