परशुराम सेना प्रकोष्ठ ने फूका रमपुरवा चौकी चौराहे पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिग का पुतला

दिनाँक 18 जून 2020 दिन बृहस्पतिवार समय प्रातः 11 बजे परशुराम सेना परकोष्ठ के पदाधिकारी व सदस्यो ने रमपुरवा चौकी चौराहे पर उपस्थित होकर चीन के कायराना हर्कत के विरोध मे चीन के राष्ट्रपति शीजिनपिग का पुतला दहन किया चीन मुर्दाबाद के नारे लगाए साथ ही परशुराम सेना प्रकोष्ठ के जिलाध्छ पं स्नेह शुक्ल जी ने कहा की हम सब यहा उपस्थित सभी लोग चीनी उत्पादको का पूर्ण रूप से बहिस्कार करते है साथ अपने शहीद जवानो के प्रति सोक ब्यक्त करते कुछ देर मौन रखा गया
मौके पर उपस्थित  पं लल्लू प्रसाद मिश्रा पं टीकाराम अवस्थी पं मनीशमिश्रा पं हर्षित अवस्थी पं अभयचंन्द्र अवस्थी हिमान्शु मिश्रा सुमित मिश्रा धनेश दत्त अवस्थी हिमान्शु तिवारी गंगेश अवस्थी पुष्पेन्द्र नाथ अवस्थी रूपम अवस्थी विष्णुकान्त अवस्थी गौरव मिश्रा विवेक शुक्ल प्रदीप कुमार शुक्ल आदि भारी संख्या मे परशुरामसेना प्रकोष्ठ के सदस्य मौजूद रहे

     रिपोर्ट विनोद कुमार मिश्रा बहराइच
Previous Post Next Post