*दलदल बनने लगा जगतपुर गांव का खड़ंजा, दलित बस्ती होने के कारण नहीं किया जा रहा कोई कार्य*
*पूरनपुर* ग्राम पंचायत जगतपुर के विकास कार्य पर चर्चा की जाए तो कुछ भी कार्य सही से नहीं हुआ है जबकि पंचायती राज विभाग द्वारा हर पंचायत में भरपूर मात्रा में विकास निधि आवंटित की जाती है और उसके बावजूद भी कोई कार्य नहीं हो पाता है तो उसके जिम्मेदार प्रधान और सचिव है पर इस मुद्दे पर सरकार कोई ध्यान नहीं देती है एवं कड़ा एक्शन भी नहीं लेती है और बगैर हिसाब लिए फिर से ग्राम निधी में पैसा भेजना शुरु कर देती है ऐसा ही प्रकरण पूरनपुर की ग्राम पंचायत जगतपुर 94 सामने आया है जहां पर राम भरोसे गौतम के घर दरवाजे से चमेली व राम प्रसाद गौतम के घर तक खड़ंजा जाता है आज के समय में उस खडंजा की स्थिति बिल्कुल दलदल में तब्दील हो रही है। बहाँ पर पैदल निकलना भी बहुत मुश्किल है पूरी पंचवर्षीय गुजर जाने के बाद भी नहीं हो पाया कोई कार्य बस्ती वाले मोहल्ले वाले प्रधान और सचिव से खुशामद के तौर पर कहते रहे मगर उन लोगों ने विकास करना तो दूर पर खडंजे को देखने तक नहीं आए घनघोर बारिश के समय में लोग वहां पर अपने कपड़े समेटे हुए निकलते नजर आते हैं जबकि वह गांव का द्वितीय मुख्य रास्ता है दलितों के साथ आज भी उनके अधिकारों से ऐसा अन्याय किया जा रहा है।
खास रिपोर्ट:-मनीष कुमार वर्मा
