ट्रांस शारदा क्षेत्र में कोरोनावायरस पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप

हजारा

ट्रांस क्षेत्र में कोरोनावायरस पॉजिटिव मिलने से वहां के ग्रामीणों में मचा हड़कंप वहीं प्रशासन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया

जिसके चलते पूरे गांव को सील कर दिया गया है पॉजिटिव मरीज का इलाज जिला अस्पताल में जारी है और उसके परिजनों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया तथा गांव के कोटेदार को 2 दिन तक राशन वितरण करने पर रोक लगा दी गई है साथ में पॉजिटिव के घर आसपास के राशन कार्ड धारकों को बिना अंगूठा के निशान लगाए बिना ही राशन वितरण करने का आदेश दिया गया है

थाना हजारा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कबीरगंज में कुछ दिन पूर्व महाराष्ट्र के पुणे से कुछ मजदूर मजदूरी करके प्रवासी अपने घर आए थे जब उनके आने का पता गांव वालों को चला तब कबीरगंज के निवासी अमित कुमार पुत्र रामेश्वर उम्र 23 वर्ष व साथी युवकों समेत सभी को भरतपुर अस्पताल में चेक कर उनका सैंपल पीलीभीत अस्पताल में भेजा गया है जिसकी पॉजिटिव रिपोर्ट सोमवार की देर शाम विभाग को मिली जिसके बाद पूरे प्रशासन समेत ग्रामीणों में हड़कंप मच गया पूरनपुर उप जिला अधिकारी समेत तमाम आला अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग टीम सुबह होते ही ट्रांस क्षेत्र के कबीरगंज गांव में पहुंच गए और संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया और क्षेत्र का जायजा लिया उप जिला अधिकारी ने हजारा थाना प्रभारी राजेश कुमार को आदेश दिया कि ट्रांस क्षेत्र के सभी गांव में बैरिकेटिंग करा सकती लॉक डाउन का पालन करवाने के सख्त निर्देश दिए हैं
रिपोर्ट:-भूपेन्द्र शर्मा पीलीभीत
Previous Post Next Post