आज दिनांक 21 मई 2020को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी के 30 वें पुण्यतिथि  पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर आजाद जी के अगुवाई में डाकघर परिसर हुजूरपुर में बरगद का वृक्ष लगाकर पर्यावरण सरंक्षण दिवस के रूप मनाया गया। उक्त अवसर कांग्रेस  अध्यक्ष श्री आजाद ने कहा कि राजीव गांधी जी ने वृक्ष लगाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान बृहद स्तर पर चलाया था। जिला महासचिव कार्यक्रम प्रभारी विनय सिंह ने कहा कि गरीब मजदूरों की सेवा हित कांग्रेस पहुंची गांव में,आओ मिलजुल फिर से बैठे बरगद की छांव में,उन्होंने 18वर्षीय मताधिकार ,पंचायती राज व्यवस्था ,संचार क्रांति के माध्यम से देश ,समाज में नई क्रांति  लाक र प्रगति की ओर अग्रसर किया था, आज समस्त काग्रेस जनों को राजीव जी से प्रेरणा लेकर उनके स्वप्नों की साकार करना चाहिए,उक्त अवसर पर सूरज केवट लाल जी ,राम अचल ,राम जी,सुभाष चन्द्र कृष्ण मुरारी त्रिपाठी ,दिनेश गुप्ता सहित कई लोगो ने अपने अपने विचार व्यक्त किए,
खास रिपोर्ट:-सुनील उपाध्याय पयागपुर
Previous Post Next Post