1मार्च से अब तक भारत में कैसे फैला कोरोना का संक्रमण।
"25 दिन, 606 में संक्रमण, 10 की मौत"
भारत में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। फिलहाल भारत ने समय रहते सही कदम उठा लिए थे, जिसके चलते अभी भारत दूसरे चरण में है, वरना भारत का हाल भी इटली जैसा हो सकता था। इसी बीच भारत सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन कर के इस वायरस के फैलने पर तगड़ा ब्रेक लगाया है। इस सख्त फैसले का असर कोरोना वायरस पर जरूर दिखेगा।
अब तक यहाँ 600 से भी अधिक लोगों को संक्रमित कर चुका है। गुरुवार दोपहर तक 609 मामले सामने आ चुकी है। कोरोना वायरस की वजह से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में अब तक 2.65 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस संक्रमित हो चुके हैं और 21 हजार से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
1 मार्च तक देश में सिर्फ 3 कोरोना के मामले सामने आए थे, जो केरल के थे। वो तीनों ही अब सही हो चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस ने तेजी से फैलना शुरू किया 2 मार्च से, जब तीन नए मामले सामने आए। इनमें एक इटली से भारत लौटा दिल्ली का शख्स था, दूसरा दुबई से घर लौटा तेलंगाना का शख्स था और तीसरा एक इटली का टूरिस्ट था जो राजस्थान के जयपुर घूमने आया था। 2 मार्च से कोरोना वायरस भारत में ऐसा फैलना शुरू हुआ, जो अब तक नहीं रुका और तक करीब 609 लोगों में ये संक्रमण फैल चुका है। हर गुजरते दिन के साथ मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं जिनमें से 10 लोगों की तो मौत भी हो चुकी है।
ऐसे बढ़े मरीज
1 मार्च तक 3
2 मार्च 6
5 मार्च 29
6 मार्च 30
7 मार्च 31
8 मार्च 34
9 मार्च 39
10 मार्च 45
12 मार्च 60
13 मार्च 76
14 मार्च 81
15 मार्च 98
16 मार्च 107
17 मार्च 114
18 मार्च 151
19 मार्च 173
20 मार्च 236
21 मार्च 315
22 मार्च 396
23 मार्च 480
24 मार्च 519
25 मार्च 606 (आज दोपहर तक)
खास रिपोर्ट योगेश कुमार सिंह लखनऊ
 
