84 कोशीय परिक्रमा सेवा समिति द्वारा परिक्रमा में योगदान देने पर मिला सम्मान।
हरदोई। सोमवार के दिन 84 कोशीय परिक्रमा सेवा समिति के द्वारा सदर तहसील सभागार में परिक्रमा में सहयोग देने वाले प्रशासनिक अधिकारियों व पत्रकार बंधुओं के सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष महंत श्री नारायण दास नन्हकू पहला आश्रम नैमिष एवं महामंत्री महंत श्री संतोष दास खाकी बनगढ़ आश्रम, प्रस्तावक विमल मिश्रा,महेंद्र पांडेय द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान एस डी एम सदर स्वाती शुक्ला,नायब तहसीलदार पियूष भार्गव,नायब तहसीलदार सुरभि राय,एडीओ पंचायत टड़ियावां धर्मेंद्र गुप्ता,हिमांशु गुप्ता, साखिन पडाव प्रभारी डा. रामलखन गुप्ता अनुज,मनोज तिवारी,पत्रकारों में इस्लाम हाशमी,अजय पांडेय, डी डी शुक्ला,अजीम मंसूरी,रामसेवक यादव,उत्तम अवस्थी,अरुण शर्मा,प्रेमशंकर श्रीवास्तव,ललित पांडे आदि के साथ क्षेत्र के सफाई कर्मी मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट हरदोई
🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤
न्यूज रिपोर्ट
प्रेमशंकर श्रीवास्तव
जिला मीडिया काइंम खुलासा न्यूज चैनल रिपोर्ट
जिला मीडिया काइंम ब्यूरो चीफ
शिवम कुमार अस्थाना