_घर से खेत देखने के लिए बाइक पर जा रहा था युवक_
*#टडियावां।* घर से खेत देखने के लिए बाइक पर सवार होकर निकले युवक को रास्ते में किसी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। मेडिकल कालेज के डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
टडियावां थाने के ग्राम खाडाखेडा के रहने वाले मधुरपाल 25 वर्षीय पुत्र गंगाराम 12 मार्च सुबह अपने घर से बाइक पर सवार होकर खेत देखने जा रहे थे। उसी बीच खाडाखेडा- अहिरोरी मार्ग पर पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने उसी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया, परिजन इलाज के लिए उसे अहिरोरी सीएचसी ले गए। जहां पर डाक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए मेडिकल कालेज रिफर कर दिया। मेडिकल कालेज पहुंचते घायल मधुरपाल को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसकी पत्नी अर्चना ने पुलिस को तहरीर देते हुए अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस बारे में एसओ नित्यानंद सिंह ने बताया कि मामले की जांच एसआई योगेंद्र कुमार को सौंपी गई है।
*🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤
काइंम खुलासा न्यूज चैनल रिपोर्ट
, न्यूज रिपोर्ट पुनीत मिश्रा जी की ख़बर
जिला मीडिया काइंम ब्यूरो चीफ
शिवम कुमार अस्थाना
डिस्ट्रिक्ट हरदोई
हरदोई
🚨🚨