सेवा मे
1-श्रीमान जिला अधिकारी जनपद-बहराइच उ.प्र.
2-श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी 
बहराइच उ.प्र.
3-जिला समाज कल्याण अधिकारी बहराइच उ.प्र.
---------------------------------
 महोदय 
   सादर अवगत कराना है कि राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इंटर कॉलेज बभनी रिसिया बहराइच आवासीय विद्यालय हैं जहां पर *बच्चियों को शासन द्वारा प्रतिमाह,निरमा,साबुन,तेल,मंजन,ब्रश,शैम्पू दिए जाने की व्यवस्था निर्धारित की गई है* लेकिन उक्त विद्यालय में पिछले माह जुलाई 2022 में उपरोक्त सामग्री बच्चियों को नहीं वितरित की गई है जो कि शासन की मंशा के अनुरूप नहीं है।
   यह सूचना आपको इस अनुरोध के साथ दी जा रही है कि कृपया संज्ञान लेकर स्वयं मौके की जांच कर जुलाई 2022 में बच्चियों को सामग्री न बितरण करने का कारण स्पष्ट करते हुए दोषियों के बिरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित कराए।ताकि बच्चियों के अधिकारो का हनन न हो सके।
रिपोर्ट:-जीतेन्द्र तिवारी
सम्पादक क्राइम खुलासा न्यूज
9919321023/6306439722
أحدث أقدم