ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच
बहराइच उत्तर प्रदेश आज दिनांक 18/08/2022 को प्रगतिशील कृषक श्री रामफेर पांडे निदेशक त्रिलोकीनाथ एग्री प्रोड्ययूशर कम्पनी लिमिटेड बेलभरिया बहराइच ने दिनेश प्रताप सिंह उद्यान मंत्री उत्तर प्रदेश शासन से मुलाकात कर मधुमक्खी पालक किसानों द्वारा उत्पादित कच्ची शहद को प्रोसेस करने हेतु प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित कराने की मांग करते हुए साग भाजी उत्पादन करने वाले किसानों को विपड़न हेतु किसान साग भाजी मंडी स्थापना के लिए किसान हित में वार्ता की जिससे किसान अपना उत्पाद सही लाभकारी मूल्य में बेचकर बिचौलियों के शोषण से बच सके सभी कृषक जनकल्याणकारी मांगों को स्वीकार करते हुए माननीय उद्यान मंत्री  श्री दिनेश प्रताप सिंह ने शीघ्र ही जनपद भ्रमण एवं किसानों से संवाद का आश्वासन दिया जिनके आश्वासन से किसानों को आशा का किरण दिखाई पड़ी है।
प्रेषक :-जीतेन्द्र तिवारी
सम्पादक क्राइम खुलासा न्यूज
9919321023,6306439722
أحدث أقدم