रेल्वे पुलिस बल द्वारा किया गया सराहनीय कार्य, अमरनाथ गुप्ता का बैग कर्जत से मुंबई सी यस टी जाने वाली लोकल ट्रेन में छूट गया, और अमरनाथ कल्याण स्टेशन पर उतर गए, ट्रेन मुंबई सी यस टी चली गई जिसमें उनका क़ीमती सामना और जरूरी कागजात थे, जो मुंबई रेल्वे पुलिस बल ने अपने कब्जे में ले कर अमरनाथ को फोन कर के अवगत कराया, जो कि पूरे समान के साथ बैग को वापस किया गया, ये जो कार्य रेल्वे पुलिस बल द्वारा किया गया, इसकी प्रसंशा जितनी की जाए कम है, हम मुंबई रेल्वे पुलिस बल के बहुत ही आभारी हैं। क्राइम खुलासा रिपोर्टर दूध नाथ गुप्ता