शिवसेना बहराइच की एक आवश्यक बैठक घसियरपुरा स्थित नगर कार्यलय पर हुई । जिसकी अध्यक्षता शिवसेना जिला महासचिव अभिषेक कुमार गुप्ता ने की ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अभिषेक गुप्ता ने बताया कि बहराइच में कोई जिला चिकित्सालय नही है , जो जिला चिकित्सालय बहराइच में था उसको मेडिकल कालेज से संबद्ध कर दिया है , जिसकी कार्यप्रणाली भी बहुत असंतोषजनक है । ब्लार्क चिकित्सालय में जो डॉक्टर है वह प्राइवेट प्रैक्टिस में सलग्न है और उनमें सर कइयों ने अपने नर्सिंग होम बनवा लिए है । जिसमे से उनका धयान अस्पताल में मरीजों की तीमारदारी को न होकर उन्हें अपने नर्सिंग होम में भेजने को लेकर है । इसको अलावा चिकित्सालय में हड्डी रोग से सम्बंधित जो जरूरी दवाइया और उपकरण है वह भी उपलब्ध नही है जिस वजह से गंभीर रूप से पीड़ित मरीज जिसके पास आयुष्मान कार्ड नही है वह अपना इलाज अस्पताल में करवा पाने में अक्षम होता है जिसका फायदा अस्पताल में जो प्राइवेट नर्सिंग होम के दलाल होते है वह उठाते है और मरीज को प्राइवेट नर्सिंग होम में ले जाते है ,जहाँ पर उन मरीजों का शोषण होता है । इसके निदान के लिए आवश्यक है कि बहराइच जिले में एक जिला अस्पताल का निर्माण तुरंत हो और ब्लार्क  अस्पताल के अधिकारियों को जिम्मेदार मानते हुए उन पर कार्यवाही की जाए । 
शिवसेना महासचिव ने ये भी कहा कि यदि बहराइच सदर से शिवसेना का उम्मीदवार विधायक बनता है तो सबसे पहले जिला अस्पताल बनवाने का कार्य किया जाएगा जिससे कि बहराइच जिले के मरीजों को राहत मिल सके ।
इस बैठक में शिवसेना जिला महासचिव अभिषेक कुमार गुप्ता , विद्यार्थी सेना के नगर महासचिव आयुष श्रीवास्तव  ,विद्यार्थी सेना राज श्रीवास्तव , शिवसेना चितौरा ब्लाक अध्यक्ष वासुदेव राघव पाठक दिवांशू पांडे प्रियांशु पांडे शुभम श्रीवास्तव हर्ष श्रीवास्तव अर्जुन श्रीवास्तव शिवा सिंह ,शिवा विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में बहराइच शिवसेना  के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
खास रिपोर्ट जितेंद्र तिवारी
أحدث أقدم