_*महोल्ला रमजानपुरा मे हालात बद से बद्तर*_

 -- *गलियों मे जल भराव से वार्ड वासीयों को हो रही है भारी परेशानी* 
*सहारनपुर।* स्मार्ट सिटी के नाम पर धब्बा लगाती टूटी गालिया व नालिया रामज़ानपुरा बेहट रोड वार्ड नं 8 सहरानपुर मे गलियों की हालत ऐसी है कि जल भराव की वजह से बूढ़े बचे उससे होकर गुज़ारना पद रहा है।दूसरी तरफ कोरोना के चलते माननीय मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री जी के स्वछता के ऊपर करोड़ो रूपये खर्च को भी पार्षद मिटटी करने मे लगे हुए है।कई बार सेक्टर वासियो ने पार्षद से अपनी परेशानी की गुहार लगाई लेकिन पार्षद ये बोल के पल्ला झाड़ लेता हे की जब ऊपर से आदेश आयगे तभी बनेगी ।मजबूर होकर बीजेपी कार्येकर्ता अफ़जाल अहमद अपने कुछ साथियों के साथ माननीय सांसद महोदय से मिले और अपनी परेशानी बया की तभी सांसद महोदय ने नगरायुक्त से बात की गली ,नाली व साफ सफाई का कार्य जल्द ही शुरू हो जायेगा उनके आश्वाशन का भी देखते है नगर निगम सहरानपुर क्या कार्रवाई करता है
खास रिपोर्ट विकास वर्मा सहारनपुर
أحدث أقدم