*थाना नकुड पुलिस को मिली बड़ी सफलता,बाईक मे शराब ले जा रहे शराब माफिया को किया गिरफ्तार*
*सहारनपुर*/
थाना नकुड पुलिस एवम आबकारी विभाग की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मोटर साइकिल मे हरियाणा मार्का की 228 शराब की बोतले भरकर ले जा रहे एक शराब मफिया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आपको बता दे,कि थाना नकुड प्रभारी सुशील कुमार सैनी एवम आबकारी निरीक्षक विन्देश कुमार मय पुलिस दल बल सहित ग्राम साल्हापुर के पास वाहन चैकिंग कर रहे थे,कि अचानक हरियाणा की ओर से आ रहा एक मोटर साइकिल सवार ने चैकिंग कर रही पुलिस को देखते ही अपनी बाईक वापस दोडा दी,पुलिस एवम आबकारी टीम ने भी अपनी हिम्मत का परिचय देते हुए कुछ ही दूरी पर इसे पकड़ लिया।पुलिस द्वारा होण्डा साइन मोटर साइकिल की जब तलाशी ली गयी तो उसमें 228 बोतले देशी शराब हरियाणा मार्का की निकली,उक्त शराब माफिया जसवीर पुञ जनेसर निवासी ग्राम साल्हापुर से पुछताछ की तो उसने पुलिस को बताया,कि वह हरियाणा से सस्ती शराब लाकर आसपास के गांव मे महंगे दामों मे बेचता हे। पुलिस ने इसका चालान काटकर जेल भेज दिया हे।
खास रिपोर्ट विकास वर्मा सहारनपुर
 
