बेनीपुरा विद्युत समस्या समाधान हेतु भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पवन राठौर ने सबलगढ़ मंडल अध्यक्ष अवधेश गोयल के सान्निध्य मैं महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन।
सबलगढ़ भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा बैनीपुरा वार्ड क्र 12 व 13 में लाइट की समस्या को लेकर ज्ञापन डीजीएम को सौंपा और निबेदन किया कि वार्ड 12-13 बैनीपुरा सबलगढ़ मैं वर्तमान मैं लगा हुआ ट्रांसफोर्मर आबादी के हिसाब से पर्याप्त क्षमता का  नहीं है। व लगभग रोज ही इसमें फॉल्ट आ जाता है। जिससे स्थानीय निवासी कई बार पूरी पूरी रात बिना बिना लाइट के भीषण गर्मी में यंत्रणा झेलने को मजबूर होते हैं। यह बस्ती मुख्यतः अनुसूचित जाति व मजदूर वर्ग की आबादी वाली है ।अतः लोगों के पास बहुत अधिक संसाधन भी नहीं है ।इसलिए अति शीघ्र पर्याप्त क्षमता वाला ट्रांसफार्मर रखा जाए ।जिससे रोजाना फॉल्ट आने की समस्या का समाधान हो सके ।ज्ञापन के बाद विद्युत विभाग अधिकारियों द्वारा समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया। ज्ञापन देने बालो में भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष अवदेश गोयल जी पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष पवन सिंह राठौर मोहन पचौरी ,व वार्ड वासी वीरेंद्र माहौर,रवि सागर आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट:-कालीचरण कुशवाहा मध्यप्रदेश
أحدث أقدم