लॉक डाउन अवधि में लखनऊ में कोई भी भूखा न रहे न भूखा सोए इस भावना के साथ देश के रक्षा मंत्री माननीय राजनाथ सिंह विगत 55 दिन से निरंतर राशन के लाखों जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं इसी क्रम में समाज के विशेष समूह (किन्नरों )जिनका भी जीवन यापन  इस समय संकट में  हैै कि समस्याओं पर युवा हृदय सम्राट श्री नीरज सिंह ने संज्ञान लेकर चौबीस घंटे के भीतर भाजपा नेत्री श्रीमती नीलम त्रिवेदी के माध्यम से राशन किट उपलब्ध कराई साथ ही समाज के इस विशेष वर्ग को आगे भी बड़े स्तर पर हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया इस कार्य में महान शिक्षाविद श्री जयपाल सिंह सर व  भाजपा लखनऊ महानगर श्री   मुकेश शर्मा जी का भीअपार सहयोग व आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ
 रिपोर्ट दीपक तिवारी गोंडा

أحدث أقدم