*नहर में पलटी आटो, चालक की तलाश जारी, परिवार में मचा कोहराम*

बहराइच। सुजौली थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ एक आटो को सरयू नहर से आज सुबह बरामद किया गया है। घटना के अनुसार सुजौली थानाक्षेत्र अंतर्गत नथुनिया चौराहा कारीकोट निवासी 25 वर्षीय सरोज पुत्र रामअधार अपनी ऑटो लेकर के सुजौली से वापस बीती रात अपने घर आ रहा था। लगभग शाम 7:00 बजे उसने अपने भाई से फोन पर बात भी की। परंतु देर रात तक घर न पहुँचने पर उसकी तलाश शुरू हुई तो आज सुबह उसकी आटो सरयू नहर में उतराती मिली। जबकि चालक सरोज का पता नही चल सका है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं सुजौली पुलिस मौके पर मौजूद है। आटो में एक बैग बरामद होने से अंदेशा यह भी लगाया जा रहा है की आटो में हो सकता है कि और भी सवारियाँ रही हों। फिलहाल मौके पर पुलिस द्वारा नहर में पानी बंद करवाकर चालक की तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट:-बिनोद कुमार यादव
أحدث أقدم