आज २५ दिसम्बर को जय नन्दशर्मा जी ने सार्थक पब्लिक स्कूल डूडेहेड़ा  गाजियाबाद में महामना मदनमोहन मालवीय जी व अटल जी की  जयंती का आयोजन किया
।राकेश जी योग क्षेमं संस्थान  नरेन्द्र शर्मा रिटायर्ड प्रंसिपल राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित विशेष अतिथि थे उन्होंने दोनों युगपुरुषों के जीवन की विशेषताओं  पर प्रकाश डाला और उनके जीवन को  आत्मसात करने की प्ररेणा दी
अंत में जयनन्द जी जिला अध्यक्ष  ब्राह्मण सभा गाजियाबाद ने नगर से आये अन्य गणमान्य नागरिक गणेश जी उपाध्यक्ष ब्राह्मण सभा गाजियाबाद करण शर्मा जी देव नारायण जी आदि को धन्यवाद दिया जलपान के पश्चात आयोजन का समापन हुआ 
विपिन अग्रवाल क्राइम खुलासा चैनल
أحدث أقدم