*कौशांबी*

*आज हिंदुस्तान युवा जागृति संगठन की कार्यकारिणी बैठक मोहब्बतपुर पैइसा में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता संगठन अध्यक्ष तूफान सिंह यादव जी के नेतृत्व में की गई समाज में हो रहे अत्याचार व मतभेद के प्रति जागरूक करने हेतु व समाज के उत्थान के लिए बैठक सफल संपन्न हुई जिसमें संगठन निदेशक इंद्रभान सिंह पटेल उपाध्यक्ष संदीप निर्मल जी प्रवक्ता डॉ राजेश कुमार जी चतुरेश महाराज ननकु निर्मल मुकेश निर्मल जाने आलम सुगन सिंह पटेल डॉक्टर मानिक गुप्ता नितिन निर्मल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे*

*✍ ब्यूरो रिपोर्ट अभिषेक द्विवेदी*
أحدث أقدم