प्रयागराज

   एनजीओ परमेंदु, हरि ॐ व शाकम्भरी परिवार ने आज रात्रि में जयपुर शहर के विभिन्न इलाकों में गरीबों में कम्बल वितरित किया।

     एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी, प्रयागराज, उ0प्र0, हरि ॐ जन सेवा समिति जयपुर, राजस्थान तथा शाकम्भरी परिवार ने दिनांक 26/ 12/2019
की मध्य रात्रि सर्दी में ठिठुरते हुए गरीब असहाय लोगों को जयपुर के विभिन्न  इलाकों में जाकर रात 12 बजे  तक  कंबल वितरण किया जिसमें महासचिव, पंकज गोयल, कमल कांत चौमाल, सुरेश जांगिड़, विवेक ,अर्पित, मोहित
मनीष अग्रवाल, विजय अग्रवाल, परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के जे0 पी0 शर्मा राजस्थान प्रभारी, हबे  सिंह यादव जिलाध्यक्ष जयपुर,
योगेश्वर सिंह महानगर अध्यक्ष जयपुर,एवम विमल कुमार शर्मा संस्थापक वीर हनुमान मित्र मंडल उपस्थित रहे।
أحدث أقدم